Thursday, 9 June 2016

सड़क पर जिंदगी बिता रही है इमरान की को-स्टार, MMS आने पर फैमिली ने किया बेघर

नई दिल्ली. इमरान हाशमी के साथ काम कर चुकीं अलिसा खान दिल्ली की सड़कों पर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। वे कई दिनों से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर रह रही हैं। मंदिर में सो रही हैं और उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद उनकी फैमिली ने उन्हें घर से निकाल दिया है। इमरान खान के साथ उन्होंने 'आइना' फिल्म की है जो कि अभी रिलीज नहीं हुई है। ब्वॉयफ्रेंड ने पब्लिक किया एमएमएस, फैमिली हुई खफा...
- अलिसा मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली हैं। बताया जाता है कि गाजियाबाद को उनके परदादा नवाब गाजीउद्दीन ने बसाया है।
- जानकारी के मुताबिक, अलिसा के ब्वॉयफ्रेंड ने 18 मार्च को उसका वीडियो पब्लिक करने की धमकी दी।
- पर्सनल वीडियो सोशल साइट पर न डालने के एवज में उसने 50 लाख रुपए की मांग की थी।
- जब अलिसा ने पैसे नहीं दिए तो उसने वीडियो वायरल कर दिया।
- अलिसा ने कहा, ''"मेरे भाई और मां ने मुझे घर से निकाल दिया है। अब मैं कहां जाऊं। सिर छिपाने के लिए कभी मंदिरों में तो कभी किसी फ्रेंड के यहां रह रही हूं।"
अलिसा ने पुलिस से कहकर सोशल साइट्स से हटवाए मैसेज

- एमएमएस वायरल होने के बाद अलिसी ने इसकी पुलिस में शिकायत की।
- मुंबई साइबर सेल से शिकायत के बाद नगर कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज कराई।
- पुलिस ने कुछ साइट्स से वीडियो को हटवा दिया है।
- लेकिन घर की बदनामी के डर से अलिसा की फैमिली ने उसे निकाल दिया है।
कौन हैं अलिसा खान?
- गाजियाबाद की अलिसा ने मुंबई जाकर मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था।
- 'माई हसबैंड वाइफ' फिल्म में ऋषि कपूर और शक्ति कपूर के साथ काम किया।
- 2014 में डायरेक्टर केसी बोकाड़िया ने 'डर्टी डांसर' बनाई। इसमें भी अलिसा नजर आईं।
- बताया जा रहा है कि जिम्मी शेरगिल की फिल्म 'रांग नंबर' में भी उन्हें रोल मिला है।
- इमरान हाशमी के साथ आइना फिल्म की शूटिग पूरी हो चुकी है। फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली है।

No comments:

Post a Comment