Thursday, 2 June 2016

न कोई फौजी, न कोई हंगामा, ये हैं दुनिया के 10 देशों के सबसे अनोखे बॉर्डर

पोलैंड और यूक्रेन के बॉर्डर की लंबाई करीब 530 किलोमीटर है। पोलिश-यूक्रेनियन वॉर के बाद 1919 में इसका निर्माण किया गया था।
पराग्वे, अर्जेंटीना और ब्राजील बेहद खूबसूरत जगह पर एक दूसरे से मिलते हैं।
पुर्तगाल और स्पेन का यह बॉर्डर दुनिया का इकलौता ऐसा बॉर्डर है जहां आप जिपलाइन के जरिए एक देश से दूसरे देश जा सकते हैं। दोनों देशों के बीच बॉर्डर की लंबाई 1214 किलोमीटर है और इसे सबसे पुरानी सीमा रेखा में एक कहा जाता है।
अमेरिका और मेक्सिको के बॉर्डर की फाइल फोटो
ऑस्ट्रिया, हंगरी और स्लोवाकिया के बॉर्डर एक ही जगह पर मिलते हैं।
अर्जेंटीना और ब्राजील वाटरफॉल में मिलते हैं।
चीन और वियतनाम वाटरफॉल के पास मिलते हैं।
म्यांमार, थाईलैंड और लाओस एक ही प्वाइंट पर मिलते हैं।
मेक्सिको और अमेरिका के बॉर्डर पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया जाता है।
नीदरलैंड और बेल्जियम का बॉर्डर एक मकान के अंदर है, इसे सिर्फ सांकेतिक अक्षरों से समझा जा सकता है कि यहां दो देशों की सीमाएं हैं

No comments:

Post a Comment